Former Karnataka DGP Murder Case: कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश (Om Prakash murder case) हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी ने हत्या करना कबूल कर लिया है और बेटी पर भी इसमें शामिल होने का आरोप लगा है। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्यारिन पत्नी ने सनसनीखेज जानकारी पुलिस को दी है। नए खुलासे में पता चला है पूर्व DGP ओम प्रकाश की खाने के दौरान सीने में खंजर घोंपकर की है। वारदात के समय ओम प्रकाश डिनर टेबल पर बैठकर मछली (fish) खाने का लुत्फ ले रहे थे। इसी दौरान पत्नी पल्लवी ने उनपर चाकू से हमला कर उनकी नृशंस हत्या कर दी। क्राइम सीन की तस्वीरों में भी संघर्ष के निशान मिले हैं।

शैतान को मार डाला… पूर्व DGP के मर्डर में बड़ा खुलासा, हत्या करने के बाद पत्नी ने इस महिला को किया Video कॉल? आपका दिमाग हिलाकर रख देगा ये हत्याकांड

सूत्रों के मुताबिक पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या करने के बाद मां-बेटी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। हमले के बाद पल्लवी ने पुलिस को फोन किया। सूचना पर पुलिस अधिकारी तीन मंजिला घर के अंदर पहुंचे तो ग्राउंड फ्लोर पर ओम प्रकाश का शव पड़ा हुआ मिला। उनकी बेटी कृति ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और हंगामा मचाया हुआ था। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उसने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे हिरासत में ले लिया।

Biography Of Pope Francis: बच्चों के यौन शोषण पर मांगी माफी, विधवा पुनर्विवाह को दी धार्मिक मंजूरी, 1000 साल में पहले गैर-यूरोपीय पोप की कुछ ऐसी रही जिंदगी

नए खुलासे में पता चला है कि जिस वक्त चाकू घोंपकर हत्या की गई, तब वह डिनर टेबल पर बैठे थे। ओम प्रकाश अपनी प्लेट में दो वेरायटी की फिश का लुत्फ ले रहे थे, तभी उनकी पत्नी पल्लवी ने कथित तौर पर बहस शुरू कर दी और अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया। डिनर टेबल के पास खाने की प्लेट पड़ी हुई थी, और ओम प्रकाश डाइनिंग हॉल में खून से लथपथ हालत में पड़े हुए मिले। पूर्व डीजीपी के बेटे ने खुद मां और बहन के खिलाफ पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

सुप्रीम कोर्ट का ‘छलका दर्द’: मुर्शिदाबाद हिंसा पर सुनवाई के दौरान शीर्ष न्यायालय बोला- ‘हम पर कार्यपालिका में अतिक्रमण के आरोप लग रहे और आप चाहते हैं कि…,’

पल्लवी ने खुद को सरेंडर कर दिया और पुलिस के सामने अपना कबूलनामा दोहराया। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, साथ ही बेटी कृति से भी पूछताछ की जा रही है। पूर्व डीजीपी की नृशंस हत्या के पीछे की वजह की जांच जारी है।

‘केस कीजिए, हमारी अनुमति की जरूरत नहीं…’, ‘निशिकांत दुबे पर अवमानना ​​याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि धारदार हथियार से हमला किया गया है, अत्यधिक खून बहने से पूर्व डीजीपी की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या हुई है। कह रहे हैं कि पत्नी ने मारा है, लेकिन जब जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कुछ कहना ठीक नहीं. जांच पूरी हो जाए तो पता चलेगा कैसे हुआ।

50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल… फिर भी दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉपर बेरोजगार, LinkedIn पर पोस्ट कर सुनाई अपनी दास्तां

पुलिस ने मृतक और दोनों आरोपियों के फोन कब्जे में लिए

पुलिस ने मृतक और दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया है। मामले के संबंध में तीन व्यक्तियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार, पल्लवी ने शुरुआती पूछताछ के दौरान दावा किया कि उन्होंने आत्मरक्षा में ओम प्रकाश की हत्या की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश घर में बंदूक लेकर घूमते थे। सूत्रों के अनुसार पल्लवी ने आरोप लगाया कि छोटी-मोटी बहस के दौरान भी वह बंदूक दिखाकर गोली मारने की धमकी देते थे। पल्लवी ने दावा किया कि रविवार को हुई बहस के दौरान पहले ओम प्रकाश ही हिंसक हो गए थे और बंदूक दिखाकर धमकाया था, जिस पर उन्होंने चाकू से उन पर वार कर दिया। घटना के बाद खुद पल्लवी ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

‘छोड़ो यार, काम की बात करो…’, राज-उद्धव ठाकरे के एकसाथ आने के सवाल पर भड़के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे

हत्या कर एक अन्य पूर्व डीजीपी की पत्नी को दी जानकारी

पति की हत्या करने के बाद पल्लवी ने एक अन्य पूर्व डीजीपी की पत्नी को वीडियो कॉल कर घटना की जानकारी दी थी। इस दौरान उसने ‘शैतान को मार डाला’ (मॉनेस्टर को खत्म कर) शब्द का इस्तेमाल किया था। यह सुनकर पूर्व डीजीपी की पत्नी आवाक रह गई और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या, घर में खून से लथपथ मिली लाश; पूरे राज्य में मचा हड़कंप, बिहार के रहने वाले थे

छह महीने पहले हत्या का हो गया था अंदेशा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश को पहले ही अनहोनी की आशंका हो गई थी। उन्होंने अपने सर्किल के अफसरों को इसकी जानकारी भी दी थी। इसमें कहा था कि उनका कोई बेहद करीबी ही उनकी हत्या कर सकता है। उन्होंने इसमें अपनी पत्नी का नाम तो नहीं लिया था, लेकिन इशारा ऐसे किया था कि उनके सर्किल के लोग समझ गए थे। इस संबंध में पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश ने संबंधित थाने में भी एक शिकायत दी थी।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m