Former Karnataka DGP Murder: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश (Former Karnataka DGP Om Prakash ) की हत्या कर दी गई है। ओम प्रकाश का खून से लथपथ शव उनके बेंगलुरु स्थित घर में मिला है। पूर्व DGP की नृशंस हत्या से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है। कर्नाटक पुलिस ने उनकी पत्नी को हिरासत में लिया है। 1981 बैच के IPS अधिकारी ओम प्रकाश, बिहार के रहने वाले थे और 2015 में कर्नाटक के DGP बने थे। उनके नाम एक चंदन का बाग भी था।
‘छोड़ो यार, काम की बात करो…’, राज-उद्धव ठाकरे के एकसाथ आने के सवाल पर भड़के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे
पुलिस का दावा है कि ओम प्रकाश की हत्या उनकी पत्नी ने ही की है। शक के आदार पर फिलहाल उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है। बताया ये भी जा रहा है कि पिछले कई दिनों से IPS ओम प्रकाश और पत्नी के बीच पारिवारिक कलह चल रही थी। इसे लेकर पत्नी मानसिक रूप से परेशान थी।
पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश के शव पर चाकुओं के कई घाव हैं। फर्श पर हर तरफ खून फैला था और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। इस बात की जानकारी उनकी पत्नी पल्लवी ने दी थी। लेकिन पुलिस को शक है कि इस हत्या को अंजाम भी पत्नी ने ही दिया हो सकता है। फिलहाल शक के दायरे में परिवार के सदस्य ही हैं। पुलिस ने प्रकाश की पत्नी पल्लवी और बेटी से पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक हत्या के मूल कारण का पता नहीं चला है।
धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गयाः पुलिस
मामले में बंगलूरू के एडिशनल सीपी विकास कुमार ने कहा, ‘आज दोपहर करीब 4-4:30 बजे हमें हमारे पूर्व डीजीपी और आईजीपी ओम प्रकाश की मौत की सूचना मिली। उनके बेटे से संपर्क किया गया है और वह घटना के खिलाफ शिकायत दे रहे हैं और उसके आधार पर FIR दर्ज की जाएगी। एडिशनल सीपी ने आगे बताया कि, मामला दर्ज होने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी… फिलहाल, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि मामला आंतरिक हो सकता है… ऐसा लगता है कि किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इतना खून बह गया कि उनकी मौत हो गई’।

बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले थे
IPS ओमप्रकाश मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले थे, 1981 में यूपीएससी परीक्षा पास होने के बाद उन्हें कर्नाटक कैडर मिला था। उसके बाद से वह यहां विभिन्न जिलों में तैनात रहे और डीजी की पोस्ट तक पहुंचे, 2017 रिटायरमेंट के बाद वह बेंगलुरु के ही एचएसआर लेआउट स्थित आवास में रह रहे थे, जहां उनका शव मिला है।
कर्नाटक के कई जिलों में रही तैनाती
IPS ओमप्रकाश को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर पहली तैनाती बल्लारी जिला में मिली थी, अब जिले हरपनाहल्ली के नाम से जाना जाता है। इसके बाद उनका प्रमोशन हुआ और वह पुलिस अधीक्षक के तोर पर पहली बार शिवमोग्गा में तैनात हुए। फिर उत्तर कन्नड़ और चिकमंगलूर जैसे जिलों में भी एसपी के तौर पर सेवारत रहे।
रामबन पर कुदरत की मारः हर तरफ सिर्फ तबाही का नजारा, आज भी आंधी-बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद
2015 में बने DGP, CID में भी रहे
IPS ओमप्रकाश 2025 में डीजीपी बनाए गए थे। उससे पहले वह कई विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे। मसलन उन्होंने अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं का भी काम देखा, होमगार्ड्स में भी रहे। इसके अलावा सिविल राइट्स इंफोर्समेंट और सीआईडी जैसे विभागों में वरिष्ठ पदों को संभाला। रिटायरमेंट के बाद वह कुछ दिन कर्नाटक के लोकायुक्त भी रहे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक