विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच किडनी की समस्या से पीड़ित भाजपा के पूर्व विधायक विंध्यवासिनी कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूर्व विधायक किडनी की समस्या को लेकर किंग जार्ज मेडिकल विश्विद्यालय के गांधी वार्ड में भर्ती हैं. इलाज के दौरान उनकी हालात बिगड़ने पर उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. जहां पर कोविड जांच में उन्हें पॉजिटिव पाया गया है.

बता दें कि सोमवार को ही भाजपा पूर्व विधायक से उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मिलने केजीएमयू गए हुए थे. इनको मिलाकर राजधानी लखनऊ में कोरोना के अब तक 9 सक्रिय मरीज मिले हैं. इसमें एक साल का बच्चा भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें : जरा शर्म कीजिए…बृजेश पाठक जी! अस्पताल में लटका ताला, सड़क पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, ‘दम’ तोड़ रही डबल इंजन सरकार, कब सुधरेगा ‘निकम्मा’ सिस्टम?

लखीमपुर के पूर्व MLC और भाजपा के वरिष्ठ नेता विंध्यवासिनी कुमार को 7 जून को करीब 11:45 बजे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक उन्हें देखने पहुंचे थे. उन्होंने विंध्यवासिनी कुमार का हाल जानने के बाद कैंपस के गांधी वार्ड का निरीक्षण भी किया था. वहां बड़ी संख्या में मरीजों को गर्मी और उमस से परेशान देखा. पता चला कि यहां का AC बंद है. डिप्टी सीएम ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अफसरों से AC ना चलने का कारण पूछा. इस पर जिम्मेदारों ने इलेक्ट्रिकल फॉल्ट होना बताया था.