राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई हैं। पूर्व कानून मंत्री ने कहा कि जीतू पटवारी पार्टी के चीफ हैं, सुरक्षा में चूक न हो इसका ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हर नागरिक को सुरक्षा मिलनी चाहिए।

एमपी के पूर्व कानून मंत्री व कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने जीतू पटवारी के सुरक्षा की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी कांग्रेस के पीसीसी चीफ हैं, किसी भी पार्टी के नेता हो, किसी की सुरक्षा में चूक न हो इसका ध्यान रखा जाए। हर नागरिक को सुरक्षा मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: BREAKING : रतलाम में जीतू पटवारी की कार पर हमला, गाड़ी का कांच टूटा, BJP मंडल अध्यक्ष पर लगाए आरोप

रतलाम में हुआ था हमला

दरअसल, रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी रतलाम जिले के दौरे पर थे। जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। जब वे रतलाम जा रहे थे तो मांगरोल फाटे के पास उनकी कार पर हमला हो गया। अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी के कांच तोड़ दिए। हालांकि उन्हें चोट नहीं लगी है।

बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर हमले का आरोप

वहीं पीसीसी चीफ ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर हमला करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष ने उनके ऊपर हमला करवाया। 40 लोगों को लेकर आए और उनकी गाड़ी के कांच तोड़ दिए। घटना के बाद कांग्रेसी स्टेशन रोड थाना पर शिकायत दर्ज करने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: BJP District Executive: देवास और मऊगंज में भी जिला कार्यकारिणी की घोषणा, जानिए किन्हें मिली जिम्मेदारी

पटवारी के शराब वाले बयान पर सियासी घमासान

गौरतलब है कि जीतू पटवारी ने हाल ही में कहा था कि देश में सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं मध्य प्रदेश की हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें जो आंकड़े मिले हैं, उनके अनुसार एमपी की महिलाएं शराब सेवन में देशभर में सबसे आगे हैं। यह भी कहा कि राज्य में शराब की कुल खपत भी सबसे अधिक है। इस बयान के बाद से जीतू पटवारी घिर गए। बीजेपी ने इसे लाडली बहनों का अपमान बताया था। वहीं प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन भी किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H