शब्बीर अहमद, भोपाल/भिंड। मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह के लहार स्थिति बंगले के सीमांकन का मुद्दा इन दिनों खूब गरमाया हुआ है। आरोप है कि उन्होंने सड़क पर कब्ज़ा कर लिया है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर अब उनका बयान भी सामने आया है।

उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में 1 इंच भी शासकीय जमीन या किसी दूसरे की जमीन पर कब्जा नहीं किया है। स्थानीय विधायक अंबरीष शर्मा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उनके इशारों पर दुश्मन की तरह चुन-चुन कर हमारे कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगवा कर जेल में डलवाया जा रहा है। हमारा मकान तुड़वाकर हमें अपमानित करने का काम कर रहे हैं। 

रेल्वे स्टेशन रिनोवेशन की धीमी गति पर सांसद नाराजः भारत कुशवाह ने निर्माणी एजेंसी को लगाई फटकार, समय पर काम पूरा करने दिए निर्देश

पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने लहार विधायक अम्बरीश शर्मा ‘गुड्डू’ पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि उनके पिताजी का मकान भी 80 प्रतिशत शासकीय जमीन पर बना है। लहार में करीब 40 प्रतिशत मकान शासकीय जमीन पर बने हैं। इन पर प्रशासन क्यों मौन है ? इससे साबित होता है कि स्थानीय विधायक के इशारे पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। 

BJP MLA के पत्र के बाद आरोप- प्रत्यारोप का दौरः अब कांग्रेस ने भी लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, जानिए क्या है मामला

गौरतलब है कि गोविंद सिंह पर रास्ता कब्जा करने का आरोप है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी। जिसके बाद उनकी कोठी का सीमांकन करने भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन पहुंचा था। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m