राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा नेता शौकत मोहम्मद खान पर समानांतर वक्फ बोर्ड चलाने, न्यायालय में फर्जी कागजात और शपथ पत्र दाखिल करने का आरोप है। हाल ही में पुलिस ने शौकत पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। भोपाल के बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र यती ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।

शौकत खान पर है ये आरोप

दरअसल, एमपी वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता शौकत मोहम्मद खान पर समानांतर वफ्फ बोर्ड चलाने और न्यायालय में फर्जी कागज शपथपत्र दाखिल किया था। इसे लेकर धारा 420 समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। शौकत खान पुलिस को चमका देकर लंबे समय से फरार चल रहा है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन से बड़ी खबर: बीजेपी नेता पर 10 हजार का इनाम घोषित, लंबे समय से चल रहा फरार, जानें क्या है मामला

पुलिस ने इनाम किया है घोषित

शौकत खान को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश की गई लेकिन वह अभी भी गिरफ्तर से दूर है। वहीं उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शौकत खान पर 10 हजार का इनाम घोषित किया हैं। उन्होंने एक आदेश जारी कर कहा कि जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी पर नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: महिला DSP पर चोरी का मामला दर्ज: सहेली के घर से पार किए मोबाइल और दो लाख रुपए, नोटों की गड्डियां ले जाते CCTV में कैद, आरोपी फरार

भोपाल बीजेपी जिलाध्यक्ष ने लिया एक्शन

भोपाल बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र यती ने शौखत खान को पार्टी से बाहर कर दिया है। उन्होंने आदेश में लिखा- ‘आपके द्वारा किए गये आपराधिक कृत्य की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आपको संगठन की मर्यादा, सभ्यता एवं दायित्वों के प्रतिकूल आचरण के कारण भारतीय जनता पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H