टीकमगढ़। टीकमगढ़ के दौरे पर आए प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने शिवराज सरकार पर गायों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है, गाय के नाम पर मात्र राजनीति करती है। इन्होंने पिछले 15 साल के और अभी के शासन में गायों को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए कोई भी गौशाला नहीं बनवाई।

राठौर ने आगे कहा कि गौशाला को लेकर जब विधानसभा में सवाल किया तो मंत्री ने कहा कि एक भी गौशाला नहीं खोली गई। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने 1000 गौशाला खोला ता लेकिन शिवराज सरकार इन 1000 गौशाला को संरक्षित तक नहीं कर पाई। यहां तक कि उनके लिए चारा पानी की व्यवस्था तक नहीं कर पाई। इनकी असलियत जनता तक से छिपी नहीं है।

महंगाई पर जो प्रदर्शन करते थे अब खामोश हैं

वहीं महंगाई पर उन्होंने कहा कि देश में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। पेट्रोल, डीजल और गैस लोगों को खून के आंसू रुला रहा है। 900 रुपये का गैस सिलेंडर ने महिलाओं के घर का बजट बिगाड़ दिया है। देश में किराना 40 प्रतिशत और खाद्य तेल 50 प्रतिशत महंगा हो गया। 2 रुपये का रेलवे प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये का कर दिया, जो कि चिंता का विषय है। एक समय बीजेपी के यही नेता कहते थे कि मगंगाई डायन खाय जात है और साइकिल चलाकर विधानसभा में प्रदर्शन करते थे। अब चुप्पी साधे बैठे हैं।