रायपुर। लॉकडाउन के दौरान भी शराब की अवैध बिक्री पर आबकारी विभाग लगाम नहीं कस पा रहा है. राजधानी में रोक के बावजूद शराब बिक्री की सूचना पर होटलों में विभागीय छापेमारी में कुछ बरामद नहीं होने पर पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का…
आबकारी विभाग की टीम ने एक नहीं बल्कि 10 होटलों में दबिश दी थी, लेकिन एक भी होटल में शराब की एक बूंद तक टीम को नहीं मिली. यह खबर मीडिया में आने के बाद सरकार की किरकिरी हो रही है. जिस पर अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर और नमक छिड़कने के काम किया है.
अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा कि आबकारी विभाग को इस औपचारिकता के लिए बहुत-बहुत बधाई… रायपुर और छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से साधुवाद…! छत्तीसगढ़ में #डिस्कवरी #पार्टी स्पेशल द्वारा #ही इस्तेमाल होती है. यही नहीं उन्होंने इस ट्वीट के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी टैग किया है.