रायपुर. पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने शिव मंदिर में टीवी पर राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को देखा. साथ ही शिव मंदिर में पूजा कर आशीवार्द लिया. इस दौरान पूर्व मंत्री ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा, राम सबके हैं, किसी एक के नहीं.
इस ऐतिहासिक दिन का सबको इंतजार था.
वहीं बृजमोहन अग्रवाल के बयान सबको दर्शन कराने ले जाने पर पूर्व मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि, वो थोड़ी न तय करेंगे किसे कब जाना है ? अपने हिसाब से हम जाएंगे. लोकसभा चुनाव में आयोजन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
वहीं असम में राहुल गांधी को मंदिर में नहीं जाने देने पर पूर्व मंत्री भगत ने कहा, देश में तानाशाही राज है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें