रायपुर- छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने बैक टू बैक किए गए ट्वीट में भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि हर गलत काम को सरकारी संरक्षण दिया जा रहा है. चारों ओर छत्तीसगढ़ को लूटने की होड़ मच गई है.

पूर्व मंत्री चंद्राकर विधानसभा के हालिया बजट सत्र के दौरान भी सरकार की नीतियों की खुलकर आचोलना करते दिखे थे. अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए लिखा है कि केंद्र सरकार को दोष दिए बगैर भी कुछ अच्छी बातें हो सकती है. उन्होंने सरकार से पूछा कि, यह बताने का कष्ट करें कि 36 हजार किसानों को कब तक स्थायी बिजली कनेक्शन मिल जाएगा? यह आपकी घोषणा भी है.

चंद्राकर ने अपने दूसरे ट्वीट में संस्थाओं का नाम बदले जाने पर सवाल उठाया और लिखा कि, शासन ने संस्थाओं के नाम बदलने का जो सिलसिला शुरू किया है, आगे चलकर इसका परिणाम क्या होगा? उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार स्थायी नहीं होती. उन्होंने यह भी लिखा कि इस प्रक्रिया से स्व.महेंद्र कर्मा और स्व.चंदूलाल भी सहमत नहीं होंगे.