रायपुर- पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वर्धा दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, मुख्यमंत्री का वर्धा आश्रम जाना एक नाटक है. महात्मा गांधी शाब्दिक हिंसा को भी हिंसा मानते थे. पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक बयान में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह को मूर्ख बताया था, वहीं केंद्र सरकार की गोबर खरीदी की नई नीति के बहाने अजय चंद्राकर का नाम लिए बगैर कहा था कि गोबर उनके मुंह पर पड़ा है. माना जा रहा है कि चंद्राकर का यह तंज उन्हीं बयानों की प्रतिक्रिया ही है.
 
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्धा आश्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. अजय चंद्राकर ने ट्वीट में मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा कि, आपमें तो शाब्दिक हिंसा कूट-कूट कर भरी हुई है. 

वहीं एक दूसरे ट्वीट में अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री के सलाहकारों पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, आपके सलाहकारों में दो पत्रकार हैं और बाकी कांग्रेसी है. मुझे आपके पास आलोचना से संबंधित पुस्तक और हिन्दी थिसारस भेजना है. कृपया नाम, पता भेज दीजिएगा. छत्तीसगढ़ में राजनीति का स्तर सुधरेगा. 

इसके एक दिन पहले भी पूर्व मंत्री ने बैक टू बैक किए गए दो ट्वीट कर हमला बोलते हुए लिखा था कि, आप धैर्य रखिए मैं आपके तथाकथित गोधन न्याय योजना और आपकी सरकार के बहुत सारे कृत्य, कार्य और कारनामे पर भी चर्चा की शुरूआत करूंगा. वहीं दूसरे ट्वीट में चंद्राकर ने लिखा कि, भाषा सौंदर्य से लेकर बहुत सारे विषयों पर आपसे बात करनी है.