रायपुर- बातचीत से रास्ते नक्सल समस्या का समाधान बताने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर सियासत गर्मा गई है. बीजेपी ने टिप्पणी में कहा है कि, मुख्यमंत्री के ऐसे बयान से नक्सल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. ऐसे बयानों से यह संदेश जाएगा कि सरकार का नक्सलियों के प्रति साफ्ट कार्नर है.
पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब तक नक्सली संविधान पर भरोसा नहीं करते, बंदूक नहीं छोड़ देते, तब तक बातचीत का कोई रास्ता नहीं है. नक्सली देशद्रोही हैं. यदि समझाने से नक्सली इस रास्ते को छोड़ देते, तो अब तक इसका समाधान हो चुका होता. कांग्रेस की सरकार भी लंबे समय तक दिल्ली में थी, लेकिन समाधान निकलता नहीं, बल्कि कांग्रेस की नीति की वजह से ही बस्तर में नक्सलवाद बढ़ गया. पूर्व मंत्री ने कहा कि चूंकि नक्सली देशद्रोही हैं, इसलिए उनसे किसी भी तरह की चर्चा करना देश के लिए घातक होगा.
नीति और नियत में अंतर नहीं होना चाहिए- बीजेपी सांसद
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर टिप्पणी दर्ज करते हुए बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने कहा कि यदि नक्सलवाद के सफाए के लिए सरकार काम कर रही है, तो जरूरी है कि नीति और नियम में अंतर नहीं रहे. सोनी ने कहा कि नक्सलवाद राज्य के विकास को रोक उसे बहुत पीछे ले जा रही है.