नेहा केशरवानी, रायपुर. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा नेताओं पर नक्सलियों के हमले को साजिश बताया है. साथ ही उन्होंने सरकार से नक्सलियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या होने पर पीड़ित परिवारों को 1-1 करोड़ मुआवजा देने की मांग की है.

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की सुरक्षा कम करने वाले बयान पर कहा, मुख्यमंत्री कुछ भी बात करते हैं. केंद्र सरकार को क्या करना है, वो केंद्र सरकार तय करेगी. सीएम अपनी जिम्मेदारियों को तय करें कि, पहले उन्हें क्या करना चाहिए. हर चीजे दूसरों पर डालना इनकी आदत बन गई है. उन्होंने ये तक कह दिया कि, सरकार के सरंक्षण में नक्सली बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं.

बृजमोहन ने आगे कहा, मुख्यमंत्री 9 सालों से जेब में झीरम कांड के सबूत लेकर घूम रहे थे. अपने नेताओं की हत्या करने वाले नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं हैं. छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की कार्रवाई के कारण नक्सल गतिविधियां कम हो रही थी, फिर से सरकार की लापरवाही के कारण बढ़ रही है.