नेहा केशरवानी, रायपुर. छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. तारीखों के ऐलान के बाद सियासी उबाल चरम पर है. सियासी दल एक दूसरे पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. ऐसे में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर निशाना साधा है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, बीजेपी 12 महीनों सातों दिन तैयार रहती है. बीजेपी 21 प्रत्याशी पहले ही घोषित कर चुकी है. बहुत जल्द और प्रत्याशी घोषित होंगे.
छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर मुख्यमंत्री के ट्वीट पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, घर-घर शराब, महादेव सट्टा ऐप में लोगों को फ़साने वाला छत्तीसगढ़, नशे में डूबने वाला छत्तीसगढ़, जंगल, जमीन, DMF, कोयला, सीमेंट, पीएससी माफिया के हाथों में सौंपने वाला छत्तीसगढ़. क्या छत्तीसगढ़ की यही परिभाषा हैं? छतीसगढ़ के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम राज्य सरकार ने किया है. राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान को चूर-चूर किया है. सोनिया अम्मा, प्रियंका दीदी, राहुल भैया को खुश करने के लिए नेताओं के जेब भरने में लगाया है. छतीसगढ़िया इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.
बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए आगे कहा, घोषणा वीर करने वाले अब उनकी लबारी पर रोक लग जाएगी.
लोगों को बहलाने फुसलाने में रोक लगेगी. जो लोग दबाव के कारण खुलकर सामने नहीं आ रहे थे, अब वह सब सामने आएंगे.
महिलाओं को मौका देने को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, 21 सीटों में 5 महिलाओं को मौका दिए हैं. अगली लिस्ट में भी मौका देंगे. कांग्रेस सरकार के राज में महिलाएं परेशान हैं. शराबबंदी का वादा करके वोट लिया था, स्व सहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफ नहीं किया. अब महिलाएं उस झांसे का बदला लेंगी.
आगे बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, बीजेपी का विनिंग फैक्टर है कांग्रेस का भ्रष्टाचार, अन्याय, अत्याचार विकास के कामों को रोक दिया. सड़कों के गड्ढे, जल जीवन मिशन का नल का पानी नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री आवास रोका, गरीबों को पट्टा नहीं मिला, पीएससी घोटाला युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है. छत्तीसगढ़ का 50 लाख युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. उनके माता-पिता भाई बहन सपनों को तोड़ने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है. उनके मुंह पर तमाचा मारा है. उस तमाचे का बदला छत्तीसगढ़ की जनता लेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें