रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किए गए बजट पर वरिष्ठ भाजपा नेता व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बजट को छत्तीसगढ़ को पीछे ले जाने वाला बजट करार दिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार की नीति और नियत दोनों ठीक नहीं है.

इस बजट में युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों, किसानों के लिए कुछ भी नहीं. जिन वादों के दम पर इन्होंने सरकार बनाई है अपने उन वादों से भी ये मुकरते नजर आ रहे हैं. कृषि के लिए परंपरागत बजट हर बार की तरह है कोई विशेष योजना नहीं लाई गई है. सिंचाई के लिए यह सरकार क्या करने जा रही है वह भी स्पष्ट नहीं है.

युवाओं को 25सौ रुपये बेरोजगारी भत्ते का वादा, महिला स्वसहायता समूहों के ऋण माफी का वादा, पूर्ण शराबबंदी के वादे से भी ये मुकरते नज़र आ रहे है. बृजमोहन ने कहा कि इस बजट में नया कुछ भी नहीं है. बल्कि पूंजीगत व्यय बहुत कम है. यह केंद्र पर निर्भर बजट प्रतीत हो रहा है.