सोहराब आलम, मोतिहारी. जिले के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के छौड़ादानो में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजद नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और पूर्व मंत्री डॉ. शमीम अहमद शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को लेकर बड़ा बयान दे दिया.
आज उसी का जूठा पत्तल उठा रहे मांझी- चंद्रशेखर
चंद्रशेखर ने जीतन राम मांझी की तस्वीर जनता को दिखाते हुए कहा कि, ये पाखंडियों का बाप है. क्योंकि जब ये मुख्यमंत्री थे तो मंदिर में गए, तो जिसने गंगाजल से मंदिर को धुलवाया…आज उसी का जूठा पत्तल ये उठा रहे है. चंद्रशेखर ने आगे कहा कि, इसलिए कहा जाता है कि जो कौम अपने पुरखों का इतिहास न जानता हो पुरखों का अपमान का बदला नहीं ले सकता है. इसलिए ये काम है हम अपने बच्चों को समझाएं कि तुम्हारे पुरखे आज भी अपमानित हैं. दस वर्ष पहले की बात है न.
मांझी ने कही थी ये बात
गौरतलब है कि जब जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि, उन्हें मुख्यमंत्री रहते हुए भी छुआछूत का शिकार होना पड़ा था. इसका एहसास उन्हें उस समय हुआ जब उनके एक मंदिर में पूजा करने के बाद लोगों ने मंदिर परिसर और मूर्ति को गंगाजल से धोया गया. उस घर को भी धो दिया गया जहां वो कुछ वक्त के लिए ठहरे थे. मांझी के इसी बयान को जोड़कर चंद्रशेखर ने यह बयान दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें