भिंड. एमपी के भिंड जिले में जहरीली शराब से हुई 7 मौत मामले में लहार विधायक और पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस प्रशासन और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
बता दें कि डॉ गोविंद सिंह ने इस जहरीली शराब कांड में हुई मौत को जिला और पुलिस प्रशासन की नाकामी बताया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भिंड में खुद पुलिस द्वारा माफियों को संरक्षण दिया जाता है. इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस द्वारा जबरन बिना पोस्टमार्टम के मृतकों के शव का बलपूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिससे कोई सबूत ही नहीं बचा है.
पुलिस वाहन से शराब की तस्करी
डॉ गोविंद सिंह ने रौन क्षेत्र में पदस्थ एक पुलिसकर्मी पर निजी चार पहिया वाहन जिसमें पुलिस लिखा था, उसको शराब माफिया को किराए पर देने का आरोप लगाया है. उसी वाहन से उत्तरप्रदेश से शराब की तस्करी की जाती है.
माफिया के लिए खोदे गड्ढे कब भरेंगे
उन्होंने सीएम शिवराज सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह लगातार कहते आए हैं कि माफियाओं के लिए 8 फीट के गड्ढे खोद कर रखे हैं. अब सवाल इस बात का है, कि वे गड्ढे कब भरे जाएंगे. मुख्यमंत्री इस मामले में निष्पक्ष जांच कराए. जो दोषी हैं चाहे वह पुलिसकर्मी हो या माफिया, उनपर कार्रवाई करें, नहीं तो उन गड्ढों को बंद करवा दें. उन्होंने पीडित परिवारों को मुआवजा दिलाने की भी मांग की है.
कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने मामले की जांच के लिए कांग्रेस की जांच कमेटी बनाई है. जो मामले की जांच कर रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगी. रिपोर्ट के आधार पर विपक्ष आगे अपनी रणनीति तय करेगा.