Bihar News: बिहार के बेतिया में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान एक अजीब स्थिति उत्पन्न हुई, जब नेता जी खुद अपने हाथों में जूते-चप्पल की माला लेकर मंच पर खड़े हो गए और वहां मौजूद लोगों से उन्हें पहनाने का आग्रह करने लगे. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सिक्के से तौलने का था प्लान

मामला बिहार के पूर्व मंत्री खुर्शीद उर्फ (फिरोज अहमद) का है. वे पिछली नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे. बेतिया के सिकटा में बैशखवा हाई स्कूल परिसर में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि खुर्शीद फिरोज अहमद को सिक्के से तौलने का प्लान था. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री के पहुंचते ही उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

नेता जी ने निकाल ली जूते की माला

स्वागत के बाद पूर्व मंत्री खुर्शीद अहमद को सिक्कों से तौला गया और उन्हे भाषण देने का आमंत्रण दिया गय़ा. भाषण देते हुए खुर्शीद फिरोज अहमद ने कहा कि मैंने बेटा और भाई बनकर इस क्षेत्र की सेवा की है और आप सभी लोगों के आशीर्वाद से ही मंत्री भी रहा हूं. अब फिर से चुनाव आ रहा है और जीत मेरे अकेले चुनाव लड़ने से नहीं होगा.

पूर्व मंत्री अपने भाषण में लोगों से समर्थन मांगते-मांगते अचानक से पीछे की ओर मुड़े और साथ लेकर आये कार्टन को खोला. उस कार्टन जूते-चप्पल का हार रखा था. नेता जी ने उस हाल को बाहर निकाला और हाथ में उठा लिया. पूर्व मंत्री के हाथ में जूते-चप्पल का हार देखकर लोग दंग रह गये.

अगर मैंने काम नहीं किया तो…

हाथों में जूते-चप्पल की माला लेकर पूर्व मंत्री फिर से भाषण देने लगे. उन्होंने लोगों से कहा कि, अगर मैंने इस क्षेत्र का विकास किया है, तो आप लोग मुझे सिक्के से तौलिये. अगर मैंने काम नहीं किया है तो मुझे चप्पल-जूते से स्वागत कर वापस लौटा दीजिए. लेकिन मुझे मदद का झूठा आश्वासन मत दीजिये. हालांकि लोगों ने उन्हें समर्थन करने का भरोसा दिलाकर जूते-चप्पल के हार को वापस रखवाया.

डिस्कलेमर: लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर टेंशन में कांग्रेस, सांसद तारिक अनवर ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर फिर उठाया सवाल, कह दी ये बड़ी बात