बीजापुर. विधायक विक्रम मंडावी के आरोपों पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विक्रम मंडावी आरोपों को पहले साबित कर दिखाए अन्यथा उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे. भाजपा दफ्तर में पत्रवार्ता के दौरान महेश गागड़ा ने कहा कि वे हितग्राहियों, परिवहनकर्ताओं की हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. रिश्तेदार के खाते में ठेकेदार को डरा धमकाकर रुपए लेन-देने का आरोप पूरी तरह से निराधार है.

गागड़ा ने कहा, 10 दिनों बाद भुगतान को लेकर ही भाजपा डीएफओ दफ्तर घेराव की तैयारी में है, जिससे घबराकर विधायक विक्रम ने आधारहीन आरोप उन पर लगाए. जो लेन देन के दस्तावेज विधायक दिखा रहे हैं वो 2022 के हैं, जबकि वे भुगतान को लेकर पिछले महीने से आंदोलनरत हैं.

विधायक के आरोपों का खंडन करते हुए पूर्व मंत्री ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बीजापुर एसपी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं विधायक विक्रम को 10 दिनों में आरोप साबित करने की खुली चुनौती भी दी है.

इसे भी पढ़ें –