शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के निवास पहुंचे। जहां उनके द्वारा संचालित सेवा कार्य और वैदिका फाउंडेशन की गतिविधियों की जानकारी ली। सीएम डॉ. मोहन यादव ने मरीजों का हाल चाल भी जाना।

बता दें कि पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने सरकारी बंगले को ‘मरीज घर’ बना दिया है। जहां उनकी फाउंडेशन दूसरे जिलों से आने वाले मरीज और उनके परिजनों के रुकने की और इलाज की मदद की जाती है। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए एक प्ले गेम एरिया भी बनाया है। यही नहीं, सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी वह करते हैं।

गोपाल जी की रसोई में मलाई कोफ्ता से लेकर मटर पनीर
पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल भार्गव यहां न सिर्फ मरीजों की सेहत का ख्याल रखते हैं, बल्कि स्वाद की चिंता भी करते हैं। यही वजह है कि इलाजरत लोगों और परिजनों को गोपाल जी की रसोई में मटर पनीर और मलाई कोफ्ता जैसे स्वादिष्ट व्यंजन मिलते हैं।
इतना ही नहीं, स्वास्थ्य को देखते हुए दलिया और खिचड़ी जैसे पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध करवाई जाती है। यहां ठहरने से लेकर नाश्ता और दोनों समय का भोजन पूरी तरह मुफ्त है। उनका यह मिशन 2004 से लगातार जारी है, जिसका अब तक करीब 30 हजार गरीब मरीज लाभ उठा चुके हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


