कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। चुनाव हारने का ठीकरा पार्टी पर फोड़ने वाली पूर्व मंत्री और लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने अपने बयान पर सफाई दी है. इमरती देवी ने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. उपचुनाव में मिली हार को मैं अपनी व्यक्तिगत हार मानती हूं. मेरे अंदर कुछ कमी रही होगी, इसलिए मुझे हार का सामना करना पड़ा. इमरती देवी ने ये भी कहा कि PM-CM सब चुनाव हारते हैं, मैं हार गई तो क्या हुआ, 2023 में फिर लड़ूंगी और जीतूंगी भी.

डेढ़ करोड़ की ठगीः ऑक्सीजन प्लांट के पार्ट्स बेचने की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर व्यापारी से धोखाधड़ी, तीन पर केस दर्ज

लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री भी चुनाव हारते हैं, मुख्यमंत्री भी चुनाव हारते हैं. ऐसे में मैं हार गई तो क्या हो गया. मैं फिर से चुनाव लड़ूंगी और 2023 में जीतूंगी भी. इमरती देवी ने इशारों-इशारों में यह भी साफ कर दिया है कि जहां सिंधिया रहेंगे, वहां मैं रहूंगी. इमरती देवी ने अपने बयानों और उन पर सियासी बबालों को लेकर तीखे शब्दों में यह भी कहा कि मैं जो बोलती हूं वह सच होता है. इसलिए मुझे महाराज ना रोकते हैं न टोकते हैं. इसीलिए मैं हमेशा जो मन में आता है वह बोलती हूं. इमरती देवी के बयान से एक बात तो साफ हो गई है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर टिकट की दावेदारी भी करेंगी.

मैं CM की कुर्सी के लिए नहीं दौड़ता: कमलनाथ ने PC कर सरकार से 2 महीने के अंदर पंचायत चुनाव कराने की मांग, ब्लॉक स्तर पर आंदोलन की दी चेतावनी

इमरती देवी के इस बयान से मचा बवाल

दरअसल, ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान इमरती ने कहा था चुनाव हारे क्योंकि बीच में पार्टी बदल ली, नहीं तो हमें कोई नहीं हरा पाता. इमरती देवी का यह बयान सामने आने के बाद पर कांग्रेस को सरकार को घेरने का मौका मिल गया था. कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर तंज कसा था. कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा कहा था कि जिन्होंने पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ा वो चुनाव हारे हैं. इस बात पर इमरती देवी ने मुहर लगा दी है. पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले जैसे-तैसे कुछ लोग उपचुनाव तो जीत गए पर आगामी समय में हारेंगे.

BJP पर फोड़ा हार का ठीकरा: इमरती देवी बोलीं- पार्टी बदल गई इसलिए हम हार गए, वरना हमें कोई नहीं हरा पाता, VIDEO

चुनाव हारना इमरती देवी का दुर्भाग्य- विश्नोई

वहीं पूर्व मंत्री इमरती देवी के बयान पर बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह इमरती का दुर्भाग्य है कि, वह विधानसभा चुनाव हार गईं. अजय विश्नोई ने कहा कि ये पार्टी की गलती नहीं है क्योंकि उस वक्त प्रदेश में पार्टी काफी जगहों पर चुनाव जीती थी. उन्होंने कहा कि कोई भी नेता जब चुनाव हारता है तो वह इसका ठीकरा किसी दूसरे पर फोड़ता है और यही वजह है कि इमरती देवी अपनी हार का कारण पार्टी छोड़ना बता रहीं हैं.

बीजेपी MLA ने ही सरकार पर उठाए सवाल: अजय विश्नोई ने CM को लिखा पत्र, कहा- अव्यवस्थाओं के कारण खरीदी केंद्रों में भीगा अनाज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus