शब्बीर अहमद, गुना/भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह बिजली अधिकारियों पर भड़क उठे। उन्होंने बिजली अफसरों को जमकर फटकार लगाई। डीई पर महिलाओं से अव्यवहार को लेकर नाराजगी भी जताई है। उन्होंने कहा कि डीई साबह आपके खिलाफ बहुत शिकायत आ रही है, कोई सुनवाई नहीं कर रहे हो, ये अंहकार है, आप जनता के सेवक हो।

दरअसल, मंगलवार को पूर्व मंत्री व वर्तमान कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह रुठियाई कस्बे के दौरे पर पहुंचे। जहां महिलाओं ने उनसे बिजली बिल को लेकर शिकायत की। इसके बाद जयवर्धन महिलाओं को लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे। उन्होंने मौके पर डीई को भी बुला लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। जयवर्धन ने डीई पर महिलाओं से अव्यवहार को लेकर नाराजगी भी जताई है।

मोहन सरकार का बड़ा फैसला: पत्नी के अलावा माता-पिता को भी मिलेगी 50 फीसदी राशि, शहादत के बाद फौजी के परिजनों को मिलती हैं एक करोड़ की आर्थिक सहायता

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि जेई साहब ये अंहकार है, आप जनता के सेवक हो… आपके खिलाफ बहुत शिकायतें आ रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं करते हो। वहीं डीई से बोले कि लोड कम है, इसके बावजूद भारी भरकम बिल आ रहे हैं। बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर महिलाओं में भी भारी गुस्सा देखने को मिला।

मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई: 14 व्यापारियों पर लगाया गया 50 हजार तक जुर्माना, जांच में नमूने पाए गए फेल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m