सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव उस वक्त भड़क गए, जब एक किसान ने उनसे 15 साल का हिसाब मांग लिया। इस दौरान तीखी बहस हुई। पूर्व मंत्री ने कहा कि तुम जैसे एलिमेंट लोग ही जनता का सत्यानाश कर रहे है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

डबरा के ग्राम गड़ाजर में एक किसान ने 15 साल का हिसाब मांगा तो पूर्व विधायक लाखन सिंह यादव भड़क गए। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल मेरे खिलाफ जनता ने कभी मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाए और आज भाजपा का विधायक है। 2 साल में ही कितनी बार मुर्दाबाद के नारे लग गए।

ये भी पढ़ें: खंडवा में परिवहन विभाग की कार्रवाई के दौरान तू-तू मैं-मैं: ARTO से भिड़े विधायक पति और क्रेशर संचालक, अधिकारी बोले- तू तड़ाक से बात नहीं करना FIR करा दूंगा, VIDEO वायरल

दरअसल, बीते दिनो खाद की समस्या से परेशान किसानों ने विधायक मोहन सिंह राठौर के खिलाफ नारे लगाए थे। किसान ने पूर्व मंत्री से कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही विधायक मोहन सिंह राठौर के खिलाफ नारे लगाए थे। वहीं तीखे शब्दों में पूर्व विधायक लाखन यादव ने नाम लिए बैगर कहा कि मेरा मुकाबला तो उसके पूर्वज भी नहीं कर सकते।

आपको बता दें कि अति वर्षा से किसानों की खेतों में खड़ी धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई। ऐसे में क्षेत्र से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री रहे लाखन सिंह यादव लगातार किसानों के बीच जा रहे हैं और उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H