बीजापुर. प्रदेश के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ शुक्रवार को जन अधिकार यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जनाधिकार यात्रा निकली. यात्रा भोपालपट्टनम के तारलागुड़ा से शुक्रवार को ग्राम माता के दर्शन कर स्थानीय ग्रामीणों से आशीर्वाद लेकर शुरू की गई. पद यात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों ने फूल बरसाकर स्वागत किया. दोपहर को पद यात्रा भद्राकाली पहुंची, जहां भद्राकाली माता के दर्शन के बाद वहां से यात्रा भोपालपट्टनम के लिए रवाना हुई.
जनाधिकार यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा है जिस प्रकार से झूठे वादे करके कांग्रेस सत्ता में आई है, एक तरीके से जनता को छलने का कार्य किया है. आदिवासियों को पक्का मकान नहीं मिला. युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने की बात कांग्रेस ने की थी, आज तक सरकार इस पर आंख बंद कर बैठी है. किसानों को खाद बीज के लिए भटकना पड़ा, धान खरीदी के बाद पैसे एक मुश्त में ना देकर जलेबी की तरह किसानों को सरकार घुमा रही है. कर्मचारी वर्ग से नियमितीकरण करने डीए में वृद्धि की बात कही थी, लेकिन आज पूरा कर्मचारी वर्ग ठगा महसूस कर रहा है.
वहीं स्थानीय विधायक को पूर्व मंत्री ने भ्रष्ट विधायक बताया और कहा कि जिले में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का एक मात्र केंद्र विधायक हैं. विधायक आदिवासियों के साथ आज क्यों खड़े नहीं हैं. पक्के मकान की बात हो, किसानों की समस्या, बेरोजगारी भत्ता या रोजगार या क्षेत्र की विकास की बता हो, सब पर सरकार विफल हुई है. साढ़े तीन साल में विधायक ने केवल स्वार्थ सिद्ध साधने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं किया.
गागड़ा ने कहा कि जन अधिकार यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है. निश्चित ही आने वाले समय में बदलाव देखने को मिलेगा. यह यात्रा उन तमाम बेरोजगार युवाओं, किसानों, कर्मचारी वर्ग और जिन्हें-जिन्हें कांग्रेस ने ठगने का कार्य किया है उनके समर्थन में है.
इसे भी पढ़ें :
- CG BJP Meeting : महापौर प्रत्याशियों पर भाजपा चुनाव समिति लगाएगी मुहर, कल प्रदेश कार्यालय में होगी बड़ी बैठक
- लखनऊ एयरपोर्ट के लॉज में भीषण आग : सारे सामान जलकर राख, घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू
- Bihar News: सिगरेट खरीदने के बहाने घर में घुसे नकाबपोश अपराधी, बुजुर्ग महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म
- Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री को घेरने के चक्कर में खुद फंसे नेता प्रतिपक्ष, PWD ने खोली पोल
- Rahul Gandhi की तबीयत खराब: दिल्ली में प्रस्तावित रैली में नहीं हुए शामिल, दो और रैलियां भी होगी निरस्त!
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक