भोपाल। मध्य प्रदेश समेत पूरे देशभर में स्मार्ट मीटर धड़ल्ले से लगाया जा रहा है। कहीं पर शांति पूर्वक तो कहीं विरोध के बीच घरों से पुराने मीटर हटाकर नए मीटर लगाने का सिलसिला जारी है। इसे लेकर कई जगह विरोध भी हुए हैं। इन सबके बीच पूर्व मंत्री PC शर्मा ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भोपाल में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनियों के अफसरों में पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं।
पी सी शर्मा ने पूछा- ये राष्ट्रवाद है या राष्ट्र-विश्वासघात?
दरअसल, पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक अखबार की कटिंग पोस्ट की है। उन्होंने लिखा, “भोपाल में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनियों के अफसरों में पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल! और फिर भी भाजपा सरकार देशभक्ति का ढोल पीट रही है। जब देश की बिजली व्यवस्था में दुश्मन देश के लोग घुसपैठ करें, तो ये राष्ट्रवाद है या राष्ट्र-विश्वासघात?”

दरअसल, थिंक टैंक इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम (आईएसजीएफ) ने विद्युत मंत्रालय को डिस्कॉम के खाड़ी देशों में मुख्यालय वाली कंपनियों को दिए गए कुछ स्मार्ट मीटरिंग अनुबंधों के बारे में आगाह किया है, जिनमें कहा गया है कि वरिष्ठ और मध्यम प्रबंधन अधिकारी पाकिस्तानी नागरिक हैं।
एसजीएफ ने बिजली मंत्रालय को लिखे एक पत्र में कहा “कुछ डिस्कॉम ने कुछ कंपनियों को स्मार्ट मीटरिंग (एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, या एएमआई) अनुबंध दिए हैं, जिनका मुख्यालय खाड़ी देशों में है और अधिकांश विदेशियों के स्वामित्व में हैं, जहां वरिष्ठ और मध्यम प्रबंधन अधिकारी/इंजीनियर पाकिस्तानी नागरिक हैं, जो गंभीर सुरक्षा मुद्दे पैदा कर सकते हैं।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें