राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मनरेगा का नाम बदलने को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत लगातार जारी है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना का नाम बदलवाया है। इसलिए उनकी लोकसभा से एक साथ दो यात्रा शुरू होंगी। वहीं उन्होंने इंदौर में पानी से मौत के मामले पर भी निशाना साधा हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मनरेगा योजना आई थी तब भी बीजेपी ने इसका विरोध किया था। मनरेगा मजदूर की मदद की योजना है। नाथूराम ने गांधी जी की हत्या की थी। अब फिर मनरेगा योजना बंद कर हत्या कर रहे हैं। नाम बदलने की खिलाफत की जाएगी। महात्मा गांधी का अपमान किया गया है। बार बार अपमान, हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें: इंदौर गंदा पानी मामले में बड़ा एक्शन: जोनल अधिकारी-सहायक यंत्री निलंबित, उपयंत्री बर्खास्त, जांच समिति गठित

इंदौर में पानी से हुई मौत पर कही ये बात

इंदौर में गंदा पानी पीने से तीन लोगों की मौत के मामले में पीसी शर्मा ने कहा कि जबलपुर में शराब से जान चली गईं। अब मध्य प्रदेश में पानी से जान जा रही हैं। देश के सबसे स्वच्छ शहर की ये स्थिति है। वहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि बड़े अधिकारियों और नेताओं पर कार्रवाई नहीं होने से बार बार ऐसा हो रहा है।

ये भी पढ़ें: एमपी सरकार ने फिर लिया कर्ज: RBI के जरिए तीन किस्तों में उठा लोन, चालू वित्त वर्ष में अब तक 53100 करोड़ का ऋण

घर-घर पहुंचाई जा रही शराब

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने न्यू ईयर पर शराब के अस्थाई लाइसेंस पर भी हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि घर-घर शराब पहुंचाई जा रही है। इस पर तत्काल रोक लगना चाहिए। दूषिथ पानी के बाद अब दूषित शराब घर घर पहुंचाई जाएगी। आपको बात दें कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए 600 लोगों ने शराब के अस्थाई लाइसेंस लिए है। राजधानी भोपाल में 150 लाइसेंस लिए गए है। 31 दिसंबर और एक जनवरी के लिए यह अस्थाई लाइसेंस जारी किये गए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H