मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। उपचुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते-आते मध्य प्रदेश का सियासी पारा गरमाते जा रहा है। नेताओं के एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप जारी हैं। इसी बीच खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर बुरहानपुर पहुंचे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विवादित बयान दिया है। पीसी शर्मा ने कहा कि बीजपी सरकारों केन्द्र की मोदी और शिवराज सरकार ने दिवंगत सांसद नंदकुमार चौहान की हत्या की है। कोरोना में हुई इस हत्या का बदला जनता लेगी।
पीसी शर्मा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनावी क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चल रहे दौरे को लेकर दिया है। उन्होंने कहा कि चौहान दमोह में भी उतरे थे। 18 हजार वोटों से हारे। जनता इनके खिलाफ उतर गई है। उन्होंने आगे कहा कि ये जो चुनाव हो रहा है ये बीजपी सरकारों नंदकुमार चौहान की हत्या की है, मोदी सरकार ने और शिवराज सरकार ने। कोरोना में हुई इस हत्या का बदला जनता लेगी।
आपको बता दें खंडवा से सांसद रहे नंदकुमार चौहान की कोरोना से मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद ये सीट रिक्त हो गई थी जिस पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। 30 अक्टूबर को मतदान होगा वहीं 2 नवंबर को मतगणना की जाएगी।