रापयुर. फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के टीजर पर अब छत्तीसगढ़ में भी सियासी घमासान मच गया है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मूवी को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म निर्माता ओम राउत से आपत्तिजनक सीन को हटाए जाने की मांग की है. साथ ही ट्वीट करते हुए मूणत ने कहा है कि-

रामायण के चरित्रों को उसी रूप में देखने की जरूरत है, जैसा श्रीरामचरितमानस में वर्णन है. फ़िल्म #Adipurush से हिंदू धर्म की धार्मिक आस्थाओं को आहत करने वाले आपत्तिजनक हटाये जाने चाहिए. फिल्म निर्माता @omraut जी जरा संवेदनशीलता से सोचिए ! जय श्री राम.

लोगों के विश्वास को पहुंचाई चोट

मूणत ने कहा कि राम चरित्र मानस के संदर्भ पर आधारित भगवान राम के चरित्र को लेकर, सीता जी के चरित्र को लेकर, माता कौशल्या जी की नगरी छत्तीसगढ़ की ओर से आप से आह्वान करता हूं, रामचरितमानस में जो पात्र हैं और जिस पात्र में वहां सब लोग विराजमान हैं, लेकिन फिल्म Adipurush में जिस प्रकार से उनके पत्रों को लेकर के आज के आधुनिकरण के आधार पर आपने उनके पात्र को पूरा चेंज कर दिया है, यह कहीं ना कहीं हिंदू धर्म के प्रति, यह हिंदू समाज जिस आस्था के साथ रामचरितमानस के ऊपर विश्वास करता है, उसको आपने चोट पहुंचाने का एक कार्य किया है. ये निंदनीय है. मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूं की रामचरितमानस के अंदर जो पात्र देवी-देवताओं के हैं उसका एक बार विश्लेषण कर लें, अध्ययन कर लें, मनन कर लें और जिस रूप में वह पात्र में है, उसी रूप में उसको प्रस्तुत करने की कोशिश करें.

आहत करने की कोशिश ना करें- मूणत

मूणत ने आगे कहा कि फिल्म निर्माता से यही आग्रह है कि जिस तरह का आपने विज्ञापन के माध्यम से या आने वाले फिल्म के लिए आपने ट्रेलर बना करके जो प्रस्तुति की है, उसकी हम निंदा करते हैं और आपसे आग्रह करते हैं कि एक बार जरूर इन सब विषयों को देखने के बाद में हिंदू समाज को आहत करने की कोशिश ना करें. हिंदू समाज एक संवेदनशील समाज जरूर है, लेकिन किसी भी चारित्रिक रूप से या पटकथा लिख कर समाज को आहत करने की कोशिश करेंगे तो हिंदू समाज इसका विरोध करेगा.

इसे भी पढ़ें :