नितिन नामेदव, रायपुर. राजधानी में एजुकेशन हब में चौपाटी का विरोध करने पूर्व मंत्री राजेश मूणत अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है. प्रदर्शन में तीसरे दिन अनिश्चितकालीन प्रदर्शन का समर्थन देने सांसद सरोज पांडे भी शामिल हुई. राजेश मूणत ने चौपाटी के विरोध में सड़क से लेकर अदालत तक की लड़ाई शुरू कर दी है.

स्मार्ट सिटी द्वारा 6 करोड़ की लागत से चौपाटी का निर्माण किया गया है. चौपाटी लगभग बनकर तैयार है. प्रदर्शन में पहुंची सांसद सरोज पांडे में कहा कि, साइंस कॉलेज में स्मार्ट सिटी द्वारा यह चौपाटी बनाई जा रही है, जिसका लगातार विरोध पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा किया जा रहा है. भाजपा के सभी नेता इसका लगातार विरोध करेंगे और जब तक यह चौपाटी नहीं हटती तब तक विरोध प्रदर्शन अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगा.

वहीं राजेश मूणत ने कहा है कि, अवैध चौपाटी हटाने चौबीसों घंटे भाजपा कार्यकर्ता डटे रहेंगे. साफ नियत और सही दिशा में किए गए जनकार्य को जनता का समर्थन मिलना स्वाभाविक है. यह लड़ाई हमारी निजी लड़ाई नहीं है. हम तो उस व्यवस्था के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर हैं जो गैर कानूनी है, जो अवैध है. इस शिक्षण परिक्षेत्र में निर्माण के नियम को धता बता कर किया जा रहा निर्माण कांग्रेसी महापौर और प्रदेश सरकार की दूषित नियत को इंगित करता है.

मूणत का कहा है कि, धरना निरंतर जारी रहेगा. हमें कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों का जो समर्थन मिल रहा है, वह हमारे लिए ऊर्जा का कार्य कर रहा है. महापौर और कांग्रेस सरकार मेरी बात गांठ बांध लें कि लड़ाई लंबी चलेगी और कोई दोषी बक्शा नहीं जाएगा. सबका नम्बर आएगा.