राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Chhattisgarh Rajnandgaon) से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया (Former Minister Rajinder Pal Singh Bhatia) ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. छुरिया थाना क्षेत्र का पूरा मामला है.
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी (suicide hanging) की है. लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. राजनांदगांव ज़िले में बीजेपी के क़द्दावर नेताओं में शामिल थे.
भाटिया खुज्जी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. राजिंदरपाल सिंह भाटिया डॉ रमन सिंह के पहले कार्यकाल में परिवहन विभाग (transport Department) के राज्यमंत्री बनाए गए थे.
खुज्जी विधानसभा (Khujji assembly MLA) से तीन बार विधायक चुने गए थे. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट काटे जाने के बाद पार्टी से बग़ावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए दूसरे नम्बर पर रहे, लेकिन क़द्दावर छवि की वजह से साल 2014 लोकसभा चुनाव के पहले उनकी घर वापसी की गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक