हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में नर्मदा प्रोजेक्ट को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व मंत्री ने नर्मदा प्रोजेक्ट में भारी भ्रष्टाचार होने की संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि वे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ हैं. नरोत्तम ने पूरा अध्ययन करने के बाद कैबिनेट की मीटिंग में इस बात का विरोध किया था.

इसे भी पढ़ें ः निजी बस ऑपरेटर्स को मिल सकती है बड़ी राहत, 3 महीने का टैक्स माफ करने की तैयारी में सरकार

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस प्रोजेक्ट को लेकर सीएम पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री तुलसी सिलावट जैसे लोगों ने पहले ही माल ले लिया, जिसे ठेका दिया जा रहा है उससे कमीशन की बात हो गई है. प्रोजेक्ट में पाइप भी बीजेपी के किसी व्यक्ति की फैक्ट्री से लाए जाएंगे. नरोत्तम मिश्रा ने सही लाइन पकड़ी है. उन्होंने ये भी कहा कि कैबिनेट में जब कोई मंत्री बात बोलता है तो बिना तथ्य के नहीं बोली जाती है. 23 फीसदी लागत किस बात की बढ़ रही, ये सवाल खड़े होते हैं.

इसे भी पढ़ें ः वैक्सीन की कमी पर कमलनाथ ने मांगा CM शिवराज सिंह से स्पष्टीकरण, कहा- स्थिति स्पष्ट करें चौहान

बता दें कि शिवराज कैबिनेट की पहली प्रत्यक्ष बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नाराज हो गए. बैठक में उन्होंने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के 3 सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए 10 हजार करोड़ की टेंडर करने पर आपत्ति जताई. गृहमंत्री ने सिंचाई के दो मेगा प्रोजेक्ट पर आपत्ति ली और 8800 करोड़ रुपये की दो और एक अन्य परियोजना को छूट देने पर नाराजगी जाहिर कर दी. सीएम शिवराज के सामने चली लंबी चर्चा में अफसर गृहमंत्री को संतुष्ट नहीं कर सके, और उन्होंने बार बार भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर कई सवाल खड़े किए, लेकिन इसके बाद भी बाकी के मंत्रियों की मंशा के अनुरूप संबंधित प्रोजेक्ट को पास कर दिया गया. जिसके बाद नरोत्तम मिश्रा अफसरों के ऊपर झल्ला गए.

इसे भी पढ़ें ः महंगाई पर बोले कृषि मंत्री, कहा- कहां बढ़ रही है महंगाई, किसानों की फसलों के दाम बढ़े हैं

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें