शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों पर सियासत अभी थमीं नहीं थी कि अब ब्लैक फंगस के इंजेक्शन को लेकर सियासत गरमा गई है. जिसको लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. वर्मा ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण आज प्रदेश में ब्लैक फंगस फैला है. ऐसे में बीजेपी नेताओं पर राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें ः मोदी सरकार के 7 साल पूरे, MP बीजेपी ने किया रक्तदान का आयोजन

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही से ब्लैक फंगस फैल रहा है, क्योंकि सरकार ने कमर्शियल ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल मरीजों के लिए किया गया और इसमें कई ऐसे ऑक्सीजन सिलेंडर थे जिसमें नाइट्रोजन और हाईड्रोजन गैस मौजूद थी. जिसको बिना जांचे परखे ही मरीजों के इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी गई. उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए ये काम किया है. आज उसी का इफेक्ट देखने को मिला है. ऐसे नेताओं पर राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें ः आलीशान मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, मुंबई से बुलाई गई थी काल गर्ल, 6 गिरफ्तार

आपको बता दें कि सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के समय ऑक्सीजन की कमी होने के कारण ऑक्सीजन के कमर्शियल इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. साथ ही कमर्शियल ऑक्सीजन सिलेंडर से मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा था. अब संक्रमण कम और ऑक्सीजन की पर्याप्त पूर्ति होने के बाद सरकार ने रोक हटा दी है.

इसे भी पढ़ें ः MP में चुनाव की तरह बनेगा वैक्सीनेशन सेक्टर, मंत्री समूहों ने सरकार से की सिफारिश

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें