राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों के जारी सरकारी आंकड़े पर पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. वहीं अब गृहमंत्री के कमलनाथ पर एफआईआर वाले बयान पर विपक्ष ने सरकार पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि कोरोना से हुई मौतों की जिम्मेदार सरकार है, पूरी कैबिनेट को सजा-ए-फांसी होना चाहिए.

इसी मामले पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सरकार को घेरते हुए पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस संक्रमण काल में जितनी भी मौतें हुईं हैं, उसकी जिम्मेदार सरकार है, जिसके चलते पूरी कैबिनेट को सजा-ए-फांसी होना चाहिए. साथ ही धारा 302 के तहत पूरी सरकार पर केस चलना चाहिए.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने एक लाख का आंकड़ा कम ही बताया है. आंकड़ों पर पूरी कैबिनेट झूठ बोल रही है. उन्होंने ये भी कहा कि श्मशान घाट और कब्रिस्तान से लाशों का लेखा-जोखा करने वाली रजिस्टर गायब कर दिए गए हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया है कि कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े शिवराज सरकार छिपा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मार्च-अप्रैल में श्मशान और कब्रिस्तानों में 1 लाख 27 हजार 530 शवों में से 1 लाख 2 हजार 2 शवों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.

इसे भी पढ़ें- विधायक के भतीजी की शादी के भव्य आयोजन को प्रशासन ने रुकवाया, कोरोना गाइडलाइन के तहत हुई रस्म अदायगी, लकड़ी के पिता और टेंट संचालक पर मामला दर्ज

कांग्रेस के इस आरोप से सरकार का बचाव करने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मैदान में कूद पड़े. उन्होंने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में भय और भम्र फैलाने का काम कांग्रेस और कमलनाथ कर रहे हैं, कोरोना को ये इंडियन कोरोना कहकर देश को बदनाम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ देश और प्रदेश में भय फैला रहे हैं. इन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ से ये भी कहा कि आपने जो आंकड़े दिए, जो कहा उसे साबित करें, प्रमाणित करें, यदि आप प्रमाणित कर देते हैं तो मैं अपने पद से त्यागपत्र दे दूंगा.

इसे भी पढ़ें- हैनीट्रैप : पूर्व सीएम के बयान पर वीडी शर्मा का पलटवार, कहा- कमलनाथ ने CM पद की गोपनीयता का किया उल्लंघन