बटाला. कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा जवाइन करने वाले पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी को पंजाब भाजपा का मीडिया कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया, जिसकी जानकारी पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने देर शाम नियुक्ति पत्र जारी करके दी.
इस सबंध में चंडीगढ़ से अश्विनी सेखड़ी के बेटे अभिनव सेखड़ी ने बताया कि भाजपा हाईकमान की तरफ से अश्विनी सेखड़ी को पंजाब स्तर की यह जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि पार्टी द्वारा दी गई इस अहम जिम्मेदारी को बाखूबी निभाया जाएगा, जल्द ही खुद अश्विनी सेखड़ी इस बारे में पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करेंगे. फिलहाल पिता अश्विनी सेखड़ी चंडीगढ़ में ही पार्टी हाइकमान नेताओं के साथ मीटिंग में है.
3 बार विधायक रह चुके हैं सेखड़ी
अश्वनी सेखड़ी के सियासी सफर की बात करें तो उन्होंने बटाला विधानसभा सीट से पहली बार 1985 में चुनाव लड़ा था, जिसमें वह सफल रहे थे. साल 2002 और 2012 में भी बटाला सीट से दोबारा विधायक के रूप में चुने गए. 2002 में उन्हें पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री बनाया गया. साल 2009 में सेखड़ी को पंजाब प्रदेश कांग्रेसी कमेटी का प्रवक्ता नियुक्त किया गया. 2017 और 2022 में भी अश्वनी सेखड़ी ने बटाला से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन पहली बार शिरोमणि अकाली दल के लखबीर सिंह लोधीनंगल से और दूसरी बार आप प्रत्याशी से चुनाव हार गए. विधानसभा चुनाव के बाद वह कांग्रेस में अलग थलग चल रहे थे.
- खबर का असर : इलाज नहीं मिलने से मासूम की हुई मौत, बिना लाइसेंस चल रहा था अस्पताल, प्रशासन ने किया सील, पुलिस हिरासत में डॉक्टर
- तो इस वजह से हुई थी बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत: रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, विसरा में मिला ये एसिड
- CG CRIME: अज्ञात लोगों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ के बाद लगाई आग, धू-धू कर जलता रहा सामान, जांच में जुटी पुलिस
- फाल्ट ठीक करने के दौरान अचानक चालू हो गई बिजली, लाइनमैन की करंट से मौत, चार हिस्सों में बंट गया शरीर, जिम्मेदार कौन?
- BREAKING: डॉ. रतन पाल सिंह बने परिवार कल्याण के DG, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश