Vijaypur By Election Result 2024: विजयपुर में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। वनमंत्री रामनिवास रावत को करारी हार झेलनी पड़ी है। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 7 हजार 364 वोटों से जीत दर्ज की। रावत की हार के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का पुराना पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने वनमंत्री की हार की भविष्यवाणी की थी।  

रामनिवास रावत को  पहले ही बता दिया था पूर्व विधायक

जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा से पहले ही कहा था, “13 तारीख को वोट डाले जाएंगे और 23 तारीख को रामनिवास रावत पूर्व मंत्री से पूर्व विधायक हो जाएंगे। जनता का मन स्पष्ट है कि रामनिवास रावत को हराना है। 40 साल तक जिस व्यक्ति ने कांग्रेस के पंजे के साथ पद पाया और पार्टी को धोखा दिया। यह बीजेपी के लोगों को भी अच्छा नहीं लगा।”

कांग्रेस के इतने साल तक नहीं हुए वो भाजपा के कहां से होंगे?

जीतू पटवारी ने आगे कहा था, “जो कांग्रेस के इतने साल तक नहीं हुए वो भाजपा के कहां से होंगे? यह एहसास भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में भी है। यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस का नहीं है, इंसानियत और आतंक का है। आतंक हारेगा और इंसानियत जीतेगी। 13 तारीख को वोट डालने दो और 23 को परिणाम आने दो। वह मंत्री से पूर्व विधायक हो जाएंगे।”

मुकेश मल्होत्रा को मिले 1,00,469 वोट

बता दें कि रामनिवास रावत को इस चुनाव में 93 हजार 105 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 1,00,469 मत मिले। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m