झारखंड में पूर्व मंत्री के निजी बॉडीगार्ड ने एक बार में मनपसंद न बजाए जाने पर अंधाधुन फायरिंग कर दी। पुलिस ने बताया कि बॉडीगार्ड ने बार में एक गाना बजाने की फरमाईश की थी जिसे न मानने पर उसने गुस्से में ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस फायरिंग की घटना से ‘बार’ में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद ‘बार’ के मालिक ने घटना का जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. घटना को रांची के रातू रोड स्थित ग्रैविटी नामक लाउंज एंड बार में अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू स्थित पीएचडी कॉलोनी के रहने वाले राहुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही लाइसेंसी पिस्टल और 21 कारतूस भी जब्त किया.
आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री का निजी बॉडीगार्ड रह चुका, आरोपी राहुल सिंह अपने एक दोस्त के साथ ‘बार’ में पार्टी करने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान आरोपी राहुल सिंह बार-बार अश्लील भोजपुरी गाना बजाने की डिमांड करने लगा. इसे लेकर विवाद शुरू हो गया. इसी विवाद के बाद तैश में आकर राहुल सिंह ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. बार के मैनेजर ने आरोपी बॉडीगार्ड राहुल सिंह के खिलाफ कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.
भोजपुरी गाने को लेकर पहले भी हो चुका है विवाद
गौरतलब है कि, इस घटना से पहले भी 27 मई 2024 को राजधानी रांची के ही चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कडरू मोड़ के समीप स्थित एक्सट्रीम स्पोर्ट्स नामक बार में गाना बजाने के दौरान हुए विवाद के बाद बार के डीजे बजाने वाले संदीप प्रामाणिक उर्फ सैंडी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक