कुंदन कुमार/पटना: मोकामा गोली कांड के बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया है. उन्होंने पटना के बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया है. अनंत सिंह के करीबियों के अनुसार वे वकीलों की उपस्थिति में बाढ़ कोर्ट पहुंचे और वहां उन्होंने सरेंडर किया है. इसके पहले मंगलवार को मोकामा के नौरंगा में हुए गोलीकांड में अनंत सिंह का नाम सामने आया था. 

वर्चस्व को लेकर हुई लड़ाई

बता दें कि पटना के मोकामा में वर्चस्व को लेकर हुए दो पक्षों में गोलीबारी मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया है कि आज अहले सुबह फिर से मुकेश सिंह के घर पर सोनू-मोनू गैंग के कुछ लोगों ने गोलीबारी की थी. मौके पर मौजूद पुलिस ने सोनू और रोशन नाम के लड़के को गिरफ्तार किया है. 

लगातार की जा रही है कार्रवाई 

वहीं, अवकाश कुमार ने कहा कि अभी भी ग्रामीण एसपी उस क्षेत्र में है और लगातार कार्रवाई की जा रही है. जब उनसे पूछा गया कि क्या बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के गुट के भी किसी लोगों की गिरफ्तारी हुई है, तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि अभी तक जांच की जा रही है और परसों जो गोलीबारी हुई थी. उसके वीडियो फुटेज देखे जा रहे हैं. उसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि क्या कुछ करना है. फिलहाल सोनू-मोनू गिरोह के सोनू और रोशन की गिरफ्तारी की पुष्टि पटना पुलिस ने किया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: चंपारणवासियों का सपना अब जल्द होने वाला है पूरा, हवाई सेवा को लेकर जोर शोर से चल रही है तैयारी