कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक रघुराज कंसाना को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। एमपी एमएलए कोर्ट ने केस वापसी से इंकार कर दिया है। मुरैना कोतवाली थाने में दर्ज प्रकरण की वापसी से इंकार किया है। थाना परिसर में गोली चलाकर आरोपी को छुड़ा कर ले जाने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुरैना से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूर्व विधायक रघुराज कंसाना ने दिल्ली पुलिस के कब्जे से आरोपियों को छुड़ाया था। गोली चलाकर दिल्ली पुलिस से आरोपियों को छुड़ाया था।

MP Breaking: पटवारी के 4 ठिकानों पर लोकायुक्त की 22 सदस्यीय टीम का छापा, जेवर, नकदी सहित बेनामी संपत्ति और जमीन के कागजात मिले

जानकारी के अनुसार घटना मुरैना कोतवाली थाना क्षेत्र में 9 मई 2012 को हुई थी। मुरैना कोतवाली में पूर्व विधायक रघुराज सहित 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज है। ग्वालियर की एमपी एमएलए कोर्ट में पूर्व विधायक का केस चल रहा है। शासन ने कोर्ट में विधायक पर दर्ज केस को वापस लेने की गुहार लगाई थी। एमपी एमएलए कोर्ट ने केस वापस लेने से इनकार किया है। कोर्ट ने कहा- ” हत्या के प्रयास का केस वापस लेना न्यायहित- लोकहित में नहीं”। कोर्ट ने पूर्व विधायक सहित सभी आरोपियों को जमानती वारंट से तलब किया है। एमपी एमएलए कोर्ट में 3 मई को मामले की अगली सुनवाई होगी।

मानहानि मामले में दिग्विजय सिंह पर आरोप तय: हो सकती है 2 साल की सजा, राज्यसभा सदस्यता भी हो सकती है रद्द

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus