रायपुर। कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित होने के बाद पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह और डॉ. विनय जयसवाल पूर्व विधायकों के साथ सीएम हाउस पहुंचे. पूर्व विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. पार्टी से निष्कासित होने पर पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने पार्टी के इस एक्शन को सामांत शाही जैसी कार्रवाई बताया है.

पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि हम पर इसलिए कार्रवाई हुई है क्योंकि हम आदिवासी है और विनय जायसवाल पिछड़ा वर्ग के हैं. जो ग़लत कर रहे हैं उसमें कार्रवाई नहीं हो रही है जो बता रहा है उसपे कार्रवाई की जा रही है. कैबिनेट मंत्री रहे जयसिंह अग्रवाल पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई ? TS सिंहदेव जिनके कारण कांग्रेस सत्ता से चली गयी उन पर कार्रवाई क्यों ने किया गया ? सैलजा जो उनके क्रिया कलापों को ढकने के काम करती रही, उनको सपोर्ट करते रही, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई ?

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से करेंगे मुलाकात

पार्टी से निष्कासित होने बाद अपने अगले कदम के बारे बताते हुए पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि इस कार्रवाई को लेकर एक दर्जन से ज़्यादा पूर्व विधायकों ने आज बैठकर समीक्षा की हैं. हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के लिए समय लिया है. कल हम दिल्ली जा रहे हैं, हमारे कुछ साथी आज रवाना हो गए हैं. कुछ हम कल सुबह निकल जाएंगे.

कांग्रेस के 15 पूर्व विधायकों ने आज विनय जयसवाल के घर पर पार्टी से अलग बैठक की और हार की वजहों पर चर्चा की.

बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद दोनों पूर्व विधायकों ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे, बृहस्पत सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर हार का ठीकरा फोड़ा था. वहीं आज पूर्व विधायकों ने आज विनय जयसवाल के घर आपात बैठक की थी. इसे लेकर कांग्रेस में हलचल तेज हो गई थी. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दोनों पूर्व विधायकों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus