सहारनपुर. पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की मिर्जापुर क्षेत्र में स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जब्त कर ली गई है. इस कार्रवाई से इकबाल के नजदीकियों में हड़कंप मच गया है. कुछ साथी पहले ही इकबाल का साथ छोड़ चुके हैं, लेकिन अब भी जो उनके साथ है, वह भी शिकंजा कसता देखकर बचाव की कोशिश में जुटे हैं.

10 साल पूर्व ईडी और सीबीआई ने अवैध खनन के मामले में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की जांच शुरू की थी. इनके खिलाफ खनन घोटाला और मनी लांड्रिंग का केस दर्ज हुआ था. इनके कई साथियों के नाम भी सामने आए. इसके बाद से हाजी इकबाल के कुछ नजदीकियों उनसे दूर बना ली, लेकिन अब भी जो इकबाल के साथ हैं, यूनिवर्सिटी जब्त होने के बाद से उनमें हड़कंप मचा है. पूर्व एमएलसी ने करोड़ों की लागत से मिर्जापुर क्षेत्र में ग्लोकल यूनिवर्सिटी बनाई थी. इसके बाद यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्स के लिए युवाओं ने दाखिला लिया था, मौजूदा समय में यहां स्थानीय और विदेशी छात्र भी पढ़ते हैं.

इसे भी पढ़ें – Weather News : उत्तर प्रदेश में गर्मी का ताडंव, बच्चों ने ट्रॉली को बनाया स्विमिंग पूल, जानिए राज्य में कब पहुंचेगा मानसून

इकबाल की पत्नी ने की निष्पक्ष जांच की मांग

एक समय था जब, हाजी इकबाल के साथ उनके कई साथी हर कार्य में शामिल रहते थे. कारोबार में उनके पार्टनर भी थे, लेकिन धीरे-धीरे सभी साथी साथ छोड़ते चले गए. अब कुछ नजदीकियों में ईडी की कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा है. क्योंकि, जांच में कई लोग फंस सकते हैं. वहीं, प्रशासन भी हाजी इकबाल की बेनामी संपत्ति की जांच कर रहा है. साथ ही ईडी की भी नजर है. क्योंकि, पूर्व में भी कई करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त हो चुकी है. इकबाल को पांच मामलों में सुप्रीम कोर्ट से राहत भी मिल चुकी है. उनकी पत्नी भी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच की मांग कर चुकी हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक