विकास कुमार/सहरसा: जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए गोबरगढ़ा से अच्छी जगह कही नहीं हो सकता है. उक्त बातें पूर्व सांसद आनंद मोहन ने शनिवार को गोबरगढ़ा में मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित जमीन का मुआयना करने के बाद कही. उन्होंने कहा कि एम्स निर्माण के लिए सहरसा एक उग्र आंदोलन से गुजरा है. उसके तत्क्षण बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि आप लोगों से बात कीजिए मेडिकल कॉलेज बन जाएगा. जिसकी जानकारी मैने सभी को दे दी थी. 

‘इस जमीन से अच्छा कोई स्थल नहीं’

दरअसल, कुछ दिन बाद ही वर्ष 2023 के 15 अगस्त को गांधी मैदान से इसकी घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि एम्स मेरे हाथ की बात नहीं है, यह केंद्र का है. मेडिकल कॉलेज मेरे हाथ की बात है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए मत्स्यगंधा के सामने जमीन से अच्छा कोई स्थल नहीं हो सकता है.

‘कोई भटकाने की कोशिश नहीं करे’

पूर्व सांसद ने कहा कि कोई इसे सौर बाजार तो कोई पतरघट ले जाने की बात कह भटकाने की कोशिश नहीं करे. मैने डीएम और सीएम दोनों से कह दिया था कि यदि ऐसा हुआ, तो बड़े जनाक्रोश को झेलना पड़ेगा. जिसको लेकर बीते 24 नवंबर को वह मुख्यमंत्री से मिले भी हैं. उन्होंने शिक्षा सचिव एस सिद्धार्थ को शिलान्यास की तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही म्यूजिक कॉलेज, डिग्री कॉलेज, स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय, स्टेडियम की मांग की है. उन्होंने कहा कि यहां 19 एकड़ जमीन उपलब्ध है. इसी पर कैंसर शोध संस्थान और मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हो. पूर्व सांसद ने कहा कि एक टीम स्थल चयन के लिए आई थी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: कटिहार में भूमि विवाद में ठांय-ठांय, एक की मौत, 2 जख्मी