नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से निधन हो गया है. शहाबुद्दीन ने दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में अंतिम सांस ली. शहाबुद्दीन की मौत पर पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है. जिससे बवाल मच गया है. इस पर सियासत भी हो रही है.
पलुरल्स पार्टी अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन पर ऐसी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मौत पर मुझे कोई अफसोस नहीं है. उसके ट्वीट के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी भड़क गईं. दोनों के बीच ट्विटर वार हो गया.
इसे भी पढ़ें- राहत भरी खबर: केंद्र सरकार ने आयकर से जुड़े कई कामों की डेडलाइन बढ़ाई, अब 31 मई तक भर सकेंगे
पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि हमारी संपूर्ण पीढ़ी ने बाहर बिहारियों के “गुंडा और क्रिमिनल” होने का आक्षेप झेला है. आज अगर मैं इसके एक प्रतीक के जेल में मौत पर अफसोस जाहिर करूंगी, तो यह करोड़ों बिहारियों का अपमान होगा. मुझे कोई अफसोस नहीं है. फुल स्टॉप.
हमारी संपूर्ण पीढ़ी ने बाहर बिहारियों के “गुंडा और क्रिमिनल” होने का आक्षेप झेला है। आज अगर मैं इसके एक प्रतीक के जेल में मौत पर अफ़सोस ज़ाहिर करूँगी तो यह करोड़ों बिहारियों का अपमान होगा।
मुझे कोई अफ़सोस नहीं है। फ़ुल स्टॉप। #Shahabuddin
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) May 1, 2021
पुष्पम के उस ट्वीट से नाराज रोहिणी आचार्य ने लिखा कि “मानसिकता तेरी कैसी है..? मानवता के नाम पर तू कलंकिनी है !!” हालांकि, बाद में रोहिणी ने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया.