शब्बीर अहमद, भोपाल। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद हुए बवाल को लेकर यूपी का सियासी पारा हाई हो गया है. सभी विपक्षी दलों ने घटना को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इसी बीच घटना स्थल पर जा रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया. जिसको लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा है और लोकतंत्र को खतरे में बताया है.

इसे भी पढ़ें ः अरुण यादव के बहाने वीडी शर्मा का निशाना, कहा- ‘नाथ’ और ‘दिग्गी’ बेटों के अलावा किसी को आगे नहीं आना देना चाहते

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”आज देश का लोकतंत्र ख़तरे में है. लोकतांत्रिक मूल्यों की निरंतर हत्या की जा रही है. पहले एक भाजपा के मंत्री किसानो को खुलेआम धमकाते है , फिर उन्ही के बेटे पर किसानो को अपनी गाड़ी से रोंदने का आरोप, भाजपा के एक मुख्यमंत्री किसानो को पीटने की सलाह दे रहे है, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के नेताओ को लखीमपुर में जाने से रोका जा रहा है, उनके साथ अभद्रता की जा रही है.”

इसे भी पढ़ें ः अरुण यादव के इंकार पर नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना, कहा- हमें रेस की चुनौती देकर खुद की पार्टी में अढ़ाई घर चलते हैं

कमलनाथ ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि ”किसानों की हत्या कर दी गयी और विपक्ष को पीड़ित परिवारों से मिलने से रोका जा रहा है. पहले मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार में किसानों के सीने पर गोलियाँ दागी गयी और अब यूपी में भाजपा सरकार में उन्हें गाड़ियों से रोंदा जा रहा है. भाजपा सरकारों में अन्नदाताओं का इतना दमन, इतनी बर्बरता?” उन्होंने कहा कि ”कांग्रेस किसानों के साथ हर संघर्ष में खड़ी है. जब तक किसानो को न्याय नही मिल जाता , हम चुप नही बैठेंगे.”

इसे भी पढ़ें ः BREAKING : MP के इस शहर में फिर आया भूकंप, 14 दिन में तीसरी बार महसूस किए गए झटके, वैज्ञानिकों ने बताई यह वजह

दरअसल, रविवार को दोपहर बाहर लखीमपुर खीरी में आंदोलनकारी किसानों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस हिंसक झड़प में 8 लोगों की मौत हुई हैं. इनमें 4 किसान और 3 बीजेपी के कार्यकर्ता और एक ड्राइवर शामिल है. किसानों की ओर से आरोप लगाया गया है कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने किसानों को रौंद दिया.