मुजफ्फरनगर. यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को समाजवादी पार्टी ने ज्ञापन सौंपा है. सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने ज्ञापन सौंपते हुए उप-निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को हटाने की मांग की है. ज्ञापन में रिटर्निंग ऑफिसर सुबोध कुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटाए जाने की मांग की गई है. सुबोध कुमार 16-मीरापुर विधानसभा में रिटर्निंग अफसर हैं.
दरअसल, समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष और पूर्व सांसद कादिर राणा ने लिखित शिकायत की है कि जनपद मुजफ्फरनगर में 16-मीरापुर विधानसभा उप-निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निग आफीसर सुबोध कुमार प्रदेश सरकार में मंत्री और मुजफ्फरनगर में भाजपा के प्रभारी मंत्री के अति करीबी रिश्तेदार हैं.
इसे भी पढ़ें : चोर पुलिस खेलने का नया वर्जन ! कानपुर चोरी मामले को लेकर अखिलेश का तंज, कहा- भाजपा राज में उप्र की लगाम अपराधियों के हाथ में चली गई है
ज्ञापन में आगे लिखा गया है कि सुबोध कुमार के रिटर्निग आफीसर के पद पर बने रहते हुए मीरापुर विधानसभा का उप चुनाव प्रभावित होगा और निष्पक्ष, स्वतंत्र, भयमुक्त सम्पन्न होने में संशय है. इन्हें रिटर्निग ऑफिसर के पद से और निर्वाचन कार्यों से तत्काल हटाया जाना जरूरी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक