शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह से पहले बड़ा विवाद हो गया है. मामला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भाजपा के पूर्व सांसद गोविंद राम मिरी की उपेक्षा से जुड़ा है. गोविंद राम मिरी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए दीक्षांत समारोह का बहिष्कार कर दिया है.

बिलासपुर में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पहुँचे राष्ट्रपति से मिलने उनके मित्र गोविंद मिरी परिवार के साथ पहुँचे तो विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उनके घर कार्ड भेजा गया. लेकिन सामान्य कार्ड में किसी तरह की कोई व्यवस्थित जानकारी नहीं होने से मिरी नाराज हो गए.

उन्होने lalluram.com से बातचीत में कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का रवैय्या सही नहीं है. उनके घर नौकरानी के हाथों कार्ड देकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी लौट गए. कार्ड भी जो दिया गया उसमें न तो गेट नंबर की जानकारी है और न सीट नंबर की. वे ऐसे समारोह में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बात की सूचना वे अपने मित्र राष्ट्रपति को दे देंगे.