खीरी. पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर मितौली थाना परिसर में धरने पर बैठे गए. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को जुगल नाराज हैं. उन्होंने पुलिस के रवैये पर आपत्ति जताई है. साथ ही मनमानी करने का भी आरोप लगाया है.

उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये थाना समाजवादी पार्टी का कार्यालय हो रहा है. इस थाने की शिकायत एसपी से करो तो वो भी नहीं सुनते. यहां सपा के पूर्व विधायक सुनील लाला का भाई छोटे अपने 8-10 गुंडों के साथ आया और थाने के अंदर बातचीत हुई. इसके बाद थाने के गेट पर हमारे भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप शुक्ला से मारपीट की.

इसे भी पढ़ें : ‘कानून राज’ के कसीदे पढ़ने वालों देख लो! बीच राह युवक ने महिला कॉन्स्टेबल से की छेड़छाड़, फिर सड़क पर पटककर मारा, Video viral

उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने प्रदीप शुक्ला हो ही अंदर कर दिया और छोटे को कहा कि तुम आराम से घर चले जाओ. ये तो थाने का रवैया है. इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मान में यहां बैठा हूं.