भुवनेश्वर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद खारबेल स्वैन ने ओडिशा के बालासोर निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है. स्वैन पहले तीन बार भाजपा के टिकट पर बालासोर से लोकसभा के लिए चुने गए थे. हालांकि पार्टी ने 2019 में इस सीट से प्रताप चंद्र सारंगी को मैदान में उतारा था. सारंगी बीजू जनता दल (बीजेडी) के उम्मीदवार रबींद्र कुमार जेना को हराकर संसद के निचले सदन के लिए चुने गए थे.
दूसरी ओर स्वैन ने 2019 में कंधमाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. स्वैन ने कहा कि मैं कंधमाल से 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैंने इसकी जानकारी बीजेपी नेतृत्व को दे दी है. मैं बालासोर से चुनाव लड़ने का इच्छुक हूं. भारतीय रेलवे सेवा (आईआरएस) के पूर्व अधिकारी स्वैन ने कहा कि मैं पहले भी बालासोर लोकसभा सीट से पांच बार चुनाव लड़ चुका हूं और तीन बार निर्वाचित हुआ हूं.”
पूर्व सांसद ने दावा किया कि उन्हें भाजपा नेतृत्व ने अंतिम समय में कंधमाल से 2019 का चुनाव लड़ने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे आखिरी समय में कंधमाल से टिकट दिया. मैंने आखिरी दिन अपना नामांकन दाखिल किया था. मेरा कंधमाल के लोगों से कोई संबंध नहीं था. इसके बावजूद मुझे 3 लाख से ज्यादा वोट मिले थे.
पूर्व सांसद ने आगे कहा कि भाजपा नेतृत्व 2024 के चुनावों में बालासोर के लिए पार्टी के उम्मीदवार पर फैसला करेगा. पार्टी ने पिछले संसदीय चुनाव में सारंगी को टिकट दिया था और वह निर्वाचित हुए. वह केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. अगर पार्टी नेतृत्व को लगता है कि सारंगी बालासोर से 2024 का चुनाव जीतेंगे तो वे उन्हें फिर से टिकट दे सकते हैं.
हालांकि सारंगी ने कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी से उन्हें किसी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारने का आग्रह नहीं किया. “भाजपा नेतृत्व बालासोर लोकसभा सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवार के संबंध में निर्णय लेगा. मैं पार्टी के फैसले का पालन करूंगा. अगर पार्टी स्वैन को टिकट देने का फैसला करती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है.