राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने एमबीबीएस कर चुके और पीजी की तैयारी कर रहे डॉक्टरों की सेवाएं कोविड अस्पतालों में लिए जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोविड से मुकाबला अस्पताल बनने से नहीं होगा। उसके लिए मानवीय संसाधन भी जुटाने होंगे। मेरी सलाह है कि जो MBBS किए एक लाख 80 हजार डॉक्टर्स PG की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें एक साल कोविड अस्पतालों में नियुक्त करें। उन्होंने प्रधानमंत्री को सलाह दी है कि ऐसा करने वालों को NEET परीक्षा में अतिरिक्त अंक की घोषणा करें।