शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अपने तीन दिवसीय दौरे पर पूर्व सांसद नकुलनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, हरियाणा में चुनाव के नतीजे आए हैं वह अप्रत्याशित है। कोई भी सर्वे बीजेपी को आगे नहीं बता रहा था। कांग्रेस इस संबंध में मीटिंग कर रही है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ सोमवार को अपने 3 दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचने वाले थे। लेकिन सुबह-सुबह सिर्फ नकुलनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा कर कहा कि, हरियाणा में चुनाव के नतीजे आए हैं वह अप्रत्याशित है। कोई भी सर्वे बीजेपी को आगे नहीं बता रहा था। कांग्रेस इस संबंध में मीटिंग कर रही है। कमलनाथ भी इन मीटिंगों में हिस्सा ले रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनेगी।
धूं-धूंकर जल उठी कार: देर रात अचानक उठी आग की लपटें, बड़ा हादसा टला
बतादें कि, नकुलनाथ जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, नकुलनाथ सुबह 11:00 बजे सौंसर के बड़गोना, तो दोपहर 12:00 बजे जाम और 1:20 बजे बीसापुर में पहुंचकर क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के आयोजन में शामिल होंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक