कुंदन कुमार/पटना: भाजपा के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने बीपीएससी के छात्रों के धरना पर बयान दिया है. उन्होंने कहा हा कि छात्रों के आंदोलन में अगर राजनेता आ जाए, तो आंदोलन खराब हो जाता है. विपक्ष के नेता एक दूसरे को गाली दे रहे हैं. इन लोगों को जनता ने रिजेक्ट कर दिया है. कोई मुद्दा नहीं है, तो छात्रों से जुड़कर अपनी राजनीति करने में जुटे हुए हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर जमीनी नेता नहीं है.
‘ऐसे मुद्दे पर राजनीति ठीक नहीं है’
आगे रामकृपाल यादव ने साफ-साफ कहा कि जिन नेताओं को जनता ने रिजेक्ट कर दिया है. वह छात्र के भरोसे बिहार में राजनीति चमकाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा. बिहार की जनता देख रही है कि किस तरह से छात्रों को बरगलाने का काम सभी विपक्षी दल के लोग कर रहे हैं. हद तो तब हो गई कि जब विपक्षी दल के लोग एक दूसरे को आवेश मुद्दे पर गाली दे रहे हैं. कौन सच्चा है, कौन झूठा है. यह जनता तय करेगी, फिलहाल ऐसे मुद्दे पर राजनीति ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का दूसरा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें